महंगाई भत्ता रोके जाने के खिलाफ याचिका, केंद्र के आदेश के बाद SC पहुंचे रिटायर्ड अफसर

महंगाई भत्ता रोके जाने के खिलाफ याचिका, केंद्र के आदेश के बाद  SC पहुंचे रिटायर्ड अफसर

DESK : महंगाई भत्ता रोके जाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. सरकार के फैसले के खिलाफ भारतीय सेना के रिटायर्ड ऑफिसर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. दायर याचिका में  केंद्र के फैसले को गलत बताते हुए इस पर रोक लगाने की बात कही गई है. 

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए  केंद्र सरकार ने लगभग सवा करोड़  कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिये जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 30 जून 2019 पर के मौजूदा स्तर पर ही रोक दिया है. यानि की 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक DA की किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा. 

इस बारे में वित्त मंत्रालय के तरफ से कहा गया कि ‘कोविड- 19 से उत्पन्न संकट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक जनवरी 2020 से मिलने वाला महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशन भोगियों का दी जाने वाली महंगाई राहत (डीआर) की किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा.