PATNA: बिहार में बढ़ रहे साइबर क्राइम अब पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहा है। लगातार ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसे सुनकर खुद पुलिस वाले भी हैरत में नज़र आ रहे हैं। इसी बीच अब एक और हैरान करने वाला मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी का है, जहां बदमाशों ने एक महिला कांस्टेबल को अपना निशाना बनाया है। कांस्टेबल के खाते से 49 हजार रुपए उड़ा लिए गए।
बदमाशों ने पहले महिला कांस्टेबल से गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड कराया। बाद में उसका अकाउंट हैक कर 49 हजार रुपए निकाल लिए। पूरा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड का है। यहां मंटू कुमार की पत्नी अनिता कुमारी के साथ ये धोखाधड़ी हुई है।
अनिता कुमारी नालंदा जिले के चिकसौरा थाना में सीसीटीएनएस के पद पर कार्यरत हैं। मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कल यानी सोमवार की शाम महिला कांस्टेबल को एक कॉल आया। बदमाशों ने उनसे एक ऐप इंस्टॉल कराया, जिसके बाद उनके अकाउंट से 49 हजार रुपए गायब हो गए। ये निकासी एक बार में नहीं बल्कि तीन बार में की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई।