VAISHALI: नई टेक्नोलॉजी के जरिये अब साइबर क्रिमिनल्स भी काफी एक्टिव हो गये हैं. आए दिन साइबर क्राइम की घटनाएं देखने को मिलती है. अब तक साइबर अपराधी लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे की धोखाधड़ी करते थे, लेकिन हाजीपुर से साइबर क्रिमिनल्स की चौंका देने वाली करतूत सामने आई है.
वैशाली जिले में साइबर अपराधियों ने लोगों के बैंक खाते से रुपये उड़ाकर तीन राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर कर दिया है. साइबर अपराधियों की इस करतूत से पुलिस भी सकते में है. ख़बरों के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के सुबोध कुमार सिंह की बेटी आकृति राज का जौहरी बाजार में सेंट्रल बैंक के ब्रांच में सेविंग अकाउंट है. आकृति के अकाउंट में 1 लाख 70 हजार रुपये जमा थे.
साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी करके तीन दिन में 70 हजार रुपये अकाउंट से उड़ा लिए. निकाली गई राशि में 20 हजार रुपये किसी साहिल खान के खाते में ट्रांसफर किये गये. उसके बाद दूसरी निकासी 10 हजार रुपये की हुई और उसे किसी राज सिंह के खाते में डाल दिए गये. साइबर क्रिमिनल्स यहीं नहीं रूके उन्होंने 10-10 हजार रुपये असम और केरल के सीएम के रिलीफ फंड में ट्रांसफर कर दिये, इसके साथ ही 10-10 हजार रुपये दो किश्तों में मेघालय के सीएम रिलीफ फंड में भी ट्रांसफर कर दिये. वहीं धोखाधड़ी की शिकार पीड़िता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.