साइबर फ्रॉड : उत्तराखंड STF ने बिहार के नवादा में दी दबिश, दो साइबर ठगों को धर-दबोचा

साइबर फ्रॉड : उत्तराखंड STF ने बिहार के नवादा में दी दबिश, दो साइबर ठगों को धर-दबोचा

NAWADA : इस वक्त बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार के नवादा में दबिश देकर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साइबर ठगों का बिहार से कलकत्ता तक नेटवर्क है. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स,चेक बुक्स, एटीएम कार्ड्स आदि की बरामदगी हुई है.


वहीं एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि शातिरों ने इलेक्ट्रानिक स्कूटी दिलाने के नाम पर देहरादून निवासी एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इसपर करवाई करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है.


घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस गिरफ्तारी के आरोपी से पूछताछ की जा रही है.