साइबर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा.. नवादा में 65 मोबाइल, 3 लैपटॉप और एक बाइक के साथ 33 अपराधी गिरफ्तार

साइबर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा.. नवादा में 65 मोबाइल, 3 लैपटॉप और एक बाइक के साथ 33 अपराधी गिरफ्तार

NAWADA : नवादा जिले के पकरीबरावां और धमौल पुलिस के साथ स्वाट की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पकरी बरामा एसडीपीओ मुकेश शाहा के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोश गांव में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल लैपटॉप मोबाइल के साथ साइबर अपराध में प्रयुक्त कई सामानों को भी जब्त किया गया है। 


जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। छापेमारी टीम में पकरी बरामा पुलिस, धमौल ओपी पुलिस, इसके अलावा स्वाट के टीम शामिल है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थालपोश गांव में बड़ी संख्या में साइबर अपराधी जुटे हुए हैं जिसके बाद एसपी के निर्देश के बाद पकरीबरामा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। 


थालपोश गांव में छापेमारी की गई जिसके बाद खेत में जमे साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया। इस दौरान खदेड़ कर 30 अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है। हालांकि कई अपराधी भागने में सफल रहे हैं। अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, तीन लैपटॉप ,दर्जनों मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है। अपराधियों को पकड़ कर पुलिस ने थाना लाई है।