BANKA :साइबर अपराधियों के निशाने पर अब बड़े-बड़े अधिकारी आ गए हैं. ताजा मामला बांका के डीएम और पुलिस अधीक्षक से जुड़ा हुआ है. साइबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी सुहर्ष भगत का फर्जी आईडी बनाकर जिले के दर्जनभर पदाधिकारियों को मेल भेज कर पैसे और ऑनलाइन गिफ्ट मांगने का खुलासा हुआ है. जिसे लेकर 2 दिन पहले बांका थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
इसकी जांच कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिला का साइबर सेल पूरी तरह से अपराधियों की जांच में जुट गया है और जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने की बात कह रहा है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी पहले तो फर्जी ईमेल से आईडी क्रिएट कर बात करते हैं और फिर जरुरी काम बता कर पैसे और ऑनलाइन गिफ्ट की मांग करते हैं.
बताया जा रहा है कि एक अज्ञात फोन नंबर से SP अरविंद कुमार गुप्ता के फोन पर बात करते हुए अपराध संबंधित रिपोर्ट की मांग की गयी. इसके साथ ही कॉल करने वाला ने बताया कि वह पटना सचिवालय से बोल रहा है. फोन आने के तुरंत बाद साइबर सेल हरकत में आई और लोकेशन के आधार कर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.