SITAMARHI : जिले में करंट की चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई. घटना सीतामढ़ी-डुमरा मुख्य पथ ITI के समीप की है. मामले के बारे में बताया जा रहा है कि इस हादसे का शिकार पहले एक शख्स हुआ था और उसको बचाने के क्रम में दूसरा शख्स भी करंट की चपेट में आ गया.
वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को घटना का जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं. कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आजतक उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
आक्रोशित लोगों ने डेड बॉडी को सीतामढ़ी-डुमरा मुख्य पथ पर रखकर जमकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं लोगों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.