लूट का विरोध करने पर CSP संचालक को मारी गोली, ग्राहक बनकर पहुंचे थे नकाबपोश 4 बदमाश

 लूट का विरोध करने पर CSP संचालक को मारी गोली, ग्राहक बनकर पहुंचे थे नकाबपोश 4 बदमाश

BEGUSARAI: नकाबपोश चार अपराधी ग्राहक बनकर सीएसपी सेंटर में घुसे और दिनदहाड़े लूटपाट की। हथियार के बल सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपए लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। गोली लगने से सीएसपी संचालक घायल हो गये।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नीमा चांदपुरा थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। 


पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान नीमा चांदपुरा क्षेत्र के नीम चांदपुरा गांव वार्ड-13 का रहने वाले नरेश राम के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार राम के रुप में हुई है। बताया जाता है कि चार बदमाश ग्राहक बनकर आए थे। तीन बदमाश सीएसपी के अंदर हथियार लेकर घुस गये और एक बदमाश बाहर खड़ा था। सीएसपी सेंटर के अंदर जब गल्ले से अपराधी पैसे निकालने लगा तब दुकानदार ने इसका विरोध किया जिसके बाद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया और 50 हजार रुपया लूटकर फरार हो गया। 


उधर घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस इलाके मे लगे सीसीटीवी को खंगालने मे जुटी है। वही ग्रामीणों ने बताया की गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े तो बदमाश भागने लगा। बाइक पर बैठकर भागने के दौरान तीनों बदमाश जमीन पर गिर गए। गिरने के दौरान बदमाशों के हाथों से 50 हजार का एक बंडल भी नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों की भीड़ देखते बदमाश बाइक लेकर भागने में सफल रहा। उसके बाद लोगों ने थाने को घटना के संबंध में सूचना दी। 


घटना की सूचना मिलती ही डायल 112 की टीम  घटनास्थल पर पहुंची और घायल सीएसपी संचालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वही नीम चैनपुरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि लूटपाट की कोशिश की गयी है लेकिन इसमें बदमाश सफल नहीं हो पाया। बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को सलाखों के पीछे किया जाएगा।