SITAMADHI : बड़ी खबर सीतामढ़ी से जहां अपराधियों ने एक शख्स से चार लाख रुपए लूट लिए. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी घटना जिले के नगर थाना इलाके के गांधी चौक की है. जहां शराबगी स्टोर्स के कर्मी से 4 लाख रुपये की लूट हुई है. बाइक सवार दोनों लूटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब शख्स बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहा था.
घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को निकाला है. उसके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
सीतामढ़ी से सौरभ कुमार की रिपोर्ट