1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 17 Aug 2019 09:19:03 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां घंटे भर के भीतर अपराधियों ने दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दो लोगों को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां पुरानी चौक एरिया में एक छात्र को अपराधियों ने चाकू मार दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र स्थानीय डीएवी स्कूल में पढ़ता है. वह गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि छात्र घर से दवा खरीदने गया था. दूसरी घटना जिले के बरौली थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति को चाकू मार दिया. जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की पहले से आपराधिक छवि रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट