DESK: मंगलवार को जिला अदालत का कैंपस जंग का मैदान बन गया। कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते बाद इतनी बढ़ गई की पुलिस को बुलाना पड़ गया। इसके बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो हालात को कोबी में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के जिला अदालत का है, जहां मंगलवार की सुबह कोर्ट परिसर में जज और वकील आपस में भिड़ गए। विवाद को बढ़ता देख कोर्ट कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया लेकिन विवाद बढ़ता ही जा रहा था। पुलिस बीच बचाव करने पहुंची तो वकील जज को छोड़कर पुलिस से ही उलझ गए।
जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान कई वकील चोटिल हो गए। इसको लेकर वकीलों में भारी नाराजगी है और उन्होंने जिला जज का बायकॉट करने का फैसला ले लिया है। जिला जज अनिल कुमार की अदालत में वरिष्ठ वकील नाहर सिंह यादव और जज के बीच नोकझोंक से विवाद की शुरुआत हुई थी।
वरिष्ठ वकील नाहर सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि जिला जज धोखाधड़ी के एक आरोपी को बिना मामले को सुने ही बेल देने पर तुले हुए थे। जब इसका विरोध किया गया तो पुलिस बुलाकर वकीलों पर लाठीचार्ज करा दिया। उन्होंने आगामी चार नवंबर से इस घटना के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का एलान कर दिया है और हाई कोर्ट से इसकी शिकायत करने की बात कही है।