1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Mon, 03 Jun 2024 06:39:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां काउंटिंग की तैयारियों के बीच बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी है। गोलीबारी की घटना में दो युवकों को गोली लगी है। दोनों को नाजुक स्थिति में एनएमसीएच में भर्ती कराया है।
घटना पटना सिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र स्थित एनएमसीएच के पास की है। अपराधियों की गोली से घायल दोनों युवकों की पहचान सूरज गोप और लल्लू कुमार के रूप में हुई है। एक को पैर और पीठ में गोली लगी है तो दूसरे युवक को भी दो गोली मारी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक केस की तारीख पर कोर्ट जा रहे थे। तभी बदमाशों ने दोनों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल लड़कों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।