PATNA : बिहार में कोरोनावायरस के खतरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोनावायरस से भयभीत होने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को इससे थोड़ा सजग जरूर होना चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में कोरोनावायरस को लेकर सरकार सतर्क है. एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कोरोनावायरस को लेकर खुद हाई लेवल मीटिंग की है. उन्होंने कहा है कि नेपाल से सटे होने के कारण बिहार को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
हालांकि कोरोनावायरस को लेकर नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि इस मामले पर किसी को भी भयभीत नहीं होना चाहिए. साफ सफाई का ध्यान रखना और सतर्कता बरतने से सभी सुरक्षित रहेंगे.