कोरोना के कारण RJD का प्रशिक्षण शिविर रद्द, तेजस्वी ने लिया फैसला

कोरोना के कारण RJD का प्रशिक्षण शिविर रद्द, तेजस्वी ने लिया फैसला

PATNA : कोरोना का असर आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर पर भी पड़ा है. आरजेडी ने राजगीर में होने वाले प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया है. राजगीर में आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू हो रहा था. इससे पहले पार्टी ने यह तय किया था कि सर्दी और जुकाम से परेशान नेताओं को अलग से बैठने का इंतजाम करते हुए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा, लेकिन राजगीर रवाना होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अन्य नेताओं के साथ चर्चा कर प्रशिक्षण शिविर को फिलहाल रद्द कर दिया है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी गाइडलाइन्स दिए गए हैं. पार्टी उसका पालन कर रही है. हमलोग कानून को मानने वाले लोग हैं, जोर जबरदस्ती करके पार्टी अपना कार्यक्रम नहीं करेगी. जैसा गाइडलाइन्स है, उनको हमलोग फॉलो कर रह हैं. कोरोना को लेकर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में है. 


तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि विधानसभा को भी स्थगित किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो लोगों में गलत मैसेज जायेगा. क्योंकि लोग सोचेंगे कि अगर विधायक ही लड़ने को तैयार नहीं हैं, तो आम लोग कैसे लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बजट सत्र को पूरा किया जायेगा.  सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.




तेजस्वी ने आगे कहा कि इस तरह आपातकाल की स्थिति बन जाएगी. लोगों में पैनिक कंडीशन है. लोगों में गलत सन्देश जायेगा. अगर विधानसभा बंद हो तो इससे अच्छा है कि बसों को बंद कर देना चाहिए. इतना ही  नहीं उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और रेलवे को भी बंद ही कर दिया जाये.