कोरोना वायरस से शाही परिवार में पहली मौत, राजकुमारी मारिया ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस से शाही परिवार में पहली मौत, राजकुमारी मारिया ने तोड़ा दम

DESK : कोरोना वायरस से दुनिया के किसी भी शाही परिवार में पहली मौत का मामला सामने आया है. स्पेन के राजा फिलिप-IV की चचेरी बहन और बॉरबॉन-पार्मा की प्रिंसेज मारिया टेरेसा की शनिवार को कोरोना वायरस से मौत हो गयी. 


मारिया के भाई और प्रिंस सिक्स्तो एनरिक दे बॉरबॉन ने फेसबुक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. 86 वर्षीय मारिया गुरुवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और बीते तीन दोनों से वेंटिलेटर पर थीं. फेसबुक पोस्ट के मुताबिक मारिया की मौत पेरिस में हुई है.

बता दें कि स्पेन में कोरोना थर्ड स्टेज पार कर चुका है. अब तक कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 73 हजार से अधिक हो गई है और वहां मरने वालों की संख्या 6 हजार के पास पहुंच गई है.  पूरी दुनिया में इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत हुई हैं.