कोरोना वायरस ने रोका फिल्म राधे की शूटिंग, डर के मारे सहमे सलमान

 कोरोना वायरस ने रोका फिल्म राधे की शूटिंग, डर के मारे सहमे सलमान

MUMBAI: कोरोना वायरस ने क्या आम और क्या खास सबको अपने प्रकोप से दहशत में दाल रखा है पूरी दुनिया में इसका खौफ देखा जा रहा है. इस खतरनाक वायरस के असर से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. कई स्टार्स ने भीअपने विजिट कैंसल किए हैं. कई जगह तो ऐसा हो गया है कि थियेटर्स ही बंद कर दिया गया है  . कई स्टार्स ने तो फिल्मो की शूटिंग  कैंसिल कर दी है . इस बीच कोरोना के डर से सलमान खान ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई की थाईलैंड शूटिंग कैंसल कर दी है.

दरअसल , सलमान खान को फिल्म राधे के लिए थाईलैंड में शूट करना था. लेकिन कोरोना वायरस के कहर की वजह से फिल्म राधे की शूटिंग रोक दी गई है. अब थाईलैंड में शूट होने वाले सीक्वेंस की शूटिंग मुंबई में की जाएगी. बता दें सलमान और उनके सहियोगी कलाकार ने थाईलैंड में शूटिंग करने से मन कर दिया है. हालांकि थाईलैंड शूटिंग कैंसल होने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

सलमान खान ने इससे पहले जब कोरोना वायरस सामने आया था तब उससे बचने  टिप्स भी दिए थे और लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी थी .