कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश का चौथा राज्य बना बिहार, 14 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टिका

कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश का चौथा राज्य बना बिहार, 14 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टिका

PATNA : कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार काफी सतर्क है, जिसकी पुष्टि आकड़ें करते हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले चार राज्यों में बिहार शामिल है. राज्य में अब तक कोरोना के 14 करोड़ आठ लाख से अधिक डोज दिए जा चुके हैं. इस आकड़ें के बाद बिहार मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से आगे निकल गया है. 


जानकारी के मुताबिक, बिहार से अधिक टीका देने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाम शामिल हैं. इस राज्यों में क्रमागत 34 करोड़ 53 लाख, 17 करोड़ 14 लाख और 14 करोड़ 56 लाख वैक्सीन का डोज लोगों को दिए जा चुके हैं. कोरोना के टीकाकरण के मामले में बिहार राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान है. यहां अब तक कुल 14 करोड़ आठ लाख से अधिक वैक्सीन का डोज लोगों को डोज दिए गये हैं. 


बिहार में कोरोना टीकाकरण को लेकर 5 जिलों में हुए टीकाकरण की रैंकिंग भी तैयार की गयी है. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक टीकाकरण किया गया है. पटना जिले में कुल टीकाकरण में 87 लाख 51 हजार से अधिक डोज दिया गया है. वहीं, दूसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण जिला है, जहां पर 76 लाख 18 हजार टीका का डोज लोगों को दिए गये हैं. 


वहीं, राज्य में 50 लाख से अधिक टीकाकरण करने वाले जिलों में कुलनौ जिले शामिल हैं. इनमें पटना व पूर्वी चंपारण के अलावा गया जिले में 62 -लाख 39 हजार, दरभंगा जिले में 60 लाख 75 हजार, मुजफ्फरपुर जिले में 59 लाख 99 हजार, सीवान जिले में 55 लाख 53 हजार, सारण जिले में 55 लाख 14 हजार, समस्तीपुर जिले में 53 लाख 67 हजार और मधुबनी जिले में 52 लाख 16 हजार डोज टीका दिया गया है.