Corona Update: लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मरीज 2500 से ऊपर, एक्टिव केस 16 हजार के पार, 33 लोगों ने तोड़ा दम

Corona Update: लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मरीज 2500 से ऊपर, एक्टिव केस 16 हजार के पार, 33 लोगों ने तोड़ा दम

DESK : देश में कोरोना के मामलों में फिर से रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 2685 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 33 लोगों ने दम तोड़ा है. वहीं 2158 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक कुल केसों में से देश में  98.75 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं. इसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 16,308 हो गई है. 


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसदी है. इससे पहले शु्क्रवार को 2710 केस दर्ज किए गए थे. बता दें गुरुवार को 2628, बुधवार को 2124 और 24 मई को 1675 केस मिले थे. लेकिन शनिवार को एक दिन पहले के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में कमी आई. मिनिस्ट्री के अनुसार शनिवार को देश में एक्टिव केसों में एक दिन पहले के मुकाबले सक्रिय केसों में 494 की बढ़ोतरी हुई है.


अगर कोरोना से मरने वालों की बात करें तो 33 नई मौतें दर्ज तो की गई. लेकिन इनमें से 32 केरल में पिछले दिनों हुई मौतें हैं. जो अब रिकॉर्ड में चढ़ाई गई हैं. नए मामलों में सिर्फ राजस्थान में एक शख्स की जान गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कुल 5,24,572 लोगों कोरोना की वजह से जान जान जा चुकी हैं.