DELHI : अभी-अभी जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4000 के उपर पहुंच चुका है।वहीं एक दिन में मिले मरीजों का आंकड़ा अब 7000 के करीब पहुंच गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी आकड़ों के मुताबिक देश के अंदर एक दिन में मरीजों की संख्या सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गयी है। पिछले सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए अबतक एक दिन में 6977 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। देश में कुल मरीजों की संख्या 1,38,845 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केसेज की संख्या 77,103 है जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 57,720 हो चुकी है। कोरोना से अब तक देश में 4021 लोगों की मौत हो चुकी है।