PATNA : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने बिहार कोविड समन्वय समिति का गठन किया है. कांग्रेस ने 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है. बिहार में कोरोना से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह समिति अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, भोजन, एम्बुलेंस, टीकाकरण के लिए पंजीकरण जैसी आवश्यकताओं की व्यवस्था करेगी.
डॉ. मदन मोहन झा समिति का चेयरमेन बनाए गये हैं। डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, अजित शर्मा, डॉ. मो. जावेद, विजय शंकर दुबे, डॉ. शकील अहमद खान, चंदन यादव, प्रेम चंद मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह, अमिता भूषण, राजेश कुमार और प्रवीण सिंह कुशवाहा भी बिहार कोविड समन्वय समिति के सदस्य बनाए गये हैं जो कोरोना मरीजों को हो रही परेशानियों को देखेंगे. कोरोना संक्रमित मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसे लेकर कांग्रेस ने यह पहल की है. यह समिति अब अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, भोजन, एम्बुलेंस, टीकाकरण के लिए पंजीकरण जैसी आवश्यकताओं की व्यवस्था करेगी.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना महामारी के इस दौर में विपक्ष काफी एक्टिव नजर आ रहा है. रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सभी विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी और कोरोना में लोगों तक मदद कैसे पहुंचाई जाए इस पर चर्चा की थी. विपक्षी दलों की वर्चुअल मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआई नेता महबूब आलम, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, माले के प्रदेश सचिव कुणाल, राजद नेता अलोक कुमार मेहता, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्द्की, सीपीएम के अजय कुमार, अवधेश कुमार, राम रतन सिंह, राम नरेश पांडेय, ललित कुमार यादव के अलावा राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई और सीपीएम के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.