ड्यूटी के साथ कोरोना से लड़ने के लिए इस डॉक्टर ने दिए 1 लाख रुपए, CM राहत कोष में मदद करने वाले बने पहला डॉक्टर

ड्यूटी के साथ कोरोना से लड़ने के लिए इस डॉक्टर ने दिए 1 लाख रुपए, CM राहत कोष में मदद करने वाले बने पहला डॉक्टर

PATNA: कोरोना से लड़ने के लिए बिहार के डॉक्टर भी अब सामने आने लगे हैं. कोरोना मरीजों की इलाज में लगने के साथ-साथ सरकारी हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर श्याम किशोर ने बिहार सीएम राहत कोष में एक लाख रुपए दिया है. सीएम राहत कोष में आर्थिक मदद देने वाले पहले डॉक्टर हैं.

लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल राजवंशीनगर पटना में न्यूरो सर्जन डॉक्टर श्याम किशोर ने खुद कोरोना मरीजों की इलाज में लगे हुए हैं. कंट्रोल रूम से जैसे ही खबर मिलती है वह टीम के साथ संदिग्ध मरीजों की जांच करने के लिए जाते हैं. किशोर ने बताया कि संदिग्ध मरीजों की पहले जांच की जाती है. जिसमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं उनको पीएमसीएच या एनएमसीएच भेज दिया जाता है. अगर किसी को सिर्फ सर्दी और खांसी है तो उनको दवा लेकर छोड़ दिया जाता है. 

सभी को आगे आने चाहिए

किशोर ने कहा कि कोरोना को लेकर बिहार के साथ ही देश के लोग परेशान हैं. ऐसे में मैंने खुद कोरोना से लड़ने के लिए सीएम राहत कोष में पैसा देने का निर्णय किया. ऐसे वक्त में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए. आपके के पैसे से किसी को भोजन तो किसी का इलाज हो सकता किसी की जिंदगी बच सकती है.