RANCHI: कोरोना के खात्मे को लेकर आदिवासी समाज की महिलाओं ने आज पूजा की. 101 महिलाओं ने नदी में नहाने के बाद 500 मीटर तक दंडवत करते हुए शिव मंदिर गई और भगवान से कोरोना बीमारी को खत्म करने की कामना की. यह मामला जमशेदपुर के चांडिल का है.
बताया जा रहा है कि बाना गांव की रहने वाली सैकड़ों महिला आज बामनी नदी गई. सभी ने नदी में नहाने के बाद दंडवत करते हुए मंदिर पहुंची. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.
गांव में डर का माहौल
कोरोना संक्रमण के कारण गांव में डर का माहौल बना हुआ है. लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. इस दौरान महिलाओं ने आपस में बातचीत कर विशेष पूजा करने पर विचार किया. बता दें कि झारखंड में कुल 165 मरीज मिले हैं. जिसमें से 4 की मौत हो चुकी है. रांची 95, गढ़वा 23, बोकारो 10, पलामू 8, देवघर 4, हजारीबाग में 4, धनबाद 4, गिरिडीह 6, पूर्वी सिंहभूम (चाकुलिया) 02, सिमडेगा 2, जामताड़ा 2, दुमका 2, कोडरमा 2 और गोड्डा में 1 मरीज में के संक्रमण की पुष्टि हुई है.