पटना : बच्चों के लिए भी घातक हुआ कोरोना, NMCH में इलाज के दौरान 11 साल के बच्चे की मौत

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Fri, 09 Apr 2021 11:22:54 AM IST

 पटना : बच्चों के लिए भी घातक हुआ कोरोना, NMCH में इलाज के दौरान 11 साल के बच्चे की मौत

- फ़ोटो

PATNA :देश में कोरोना वायरस की ताजा लहर हर किसी को अपने चपेट में ले रही है. कई राज्यों में कोरोना पीक पर हैस वहां हालात बेकाबू हो रहे हैं और हर रिकॉर्ड टूट रहा है. 

बिहार में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इस बार संक्रमितों की चेन बढ़ रही है. वहीं कोरोना का नया स्ट्रेन अब बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. शुक्रवार को पटना में कोरोना से एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. 11 साल के आर्यन ने इलाज के दौरान एनएमसीएच अस्पताल में दम तोड़ दिया. जिसके बाद से दहशत का माहौल है.

ये दहशत इसलिए भी है, क्योंकि जहानाबाद का रहने वाला 11 साल का आर्यन कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसे हल्का बुखार आया, सांस लेने में दिक्कत हुई. जिसके बाद उसे पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.