कोरोना संकट पर PM मोदी ने की बैठक, अरविंद केजरीवाल का संबोधन LIVE होने पर हुआ विवाद

कोरोना संकट पर PM मोदी ने की बैठक, अरविंद केजरीवाल का संबोधन LIVE होने पर हुआ विवाद

DESK: कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है वही अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरीये हुई इस बैठक में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए। बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री ने कोरोना से बिगड़ते हालात पर अपनी-अपनी बाते रखी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हालात की जानकारी दी। लेकिन इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का संबोधन विवाद का कारण बन गया।



दरअसल पीएम के साथ सीएम की हुई वीडियो कॉन्फरेंसिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जो संबोधन दिया वो लाइव किया गया। बैठक की बातचीत लाइव करने पर पीएम मोदी की ओर से आपत्ति जाहिर की गयी। जिस पर दिल्ली के सीएम ऑफिस की ओर से सफाई देते हुए बताया गया कि उन्हें कभी निर्देश नहीं दिया गया था कि संबोधन को लाइव नहीं किया जा सकता है। अगर इससे कोई दिक्कत हुई है तो वह अपनी ओर से खेद प्रकट करते हैं। 



वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरीय हुई बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी बाते रखी। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से यह अपील किया कि ऑक्सीजन की कमी से सब लोग परेशान हैं। सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए। जिससे सभी राज्यों को ऑक्सीजन जल्द से जल्द मिल सके। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं जबकि उनके पास इसे लेकर लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं।  



पीएम मोदी से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि हवाई मार्ग से भी ऑक्सीजन मिलनी चाहिए और ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा दिल्ली में भी शुरू होनी चाहिए। यदि ऑक्सीजन के संकट को दूर नहीं किया गया तो दिल्ली में त्रासदी हो सकती है। देश में कोरोना की वैक्सीन एक ही दाम में मिले इसकी भी मांग अरविंद केजरीवाल ने की।