87 फीसदी भारतीय बोले-कोरोना से निपटने में चैंपियन साबित हुए नरेंद्र मोदी, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट में दावा

87 फीसदी भारतीय बोले-कोरोना से निपटने में चैंपियन साबित हुए नरेंद्र मोदी, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट में दावा

DESK : भारत के शहरों में रहने वाले 87 फीसदी लोग मानते हैं कि कोरोना संकट से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैंपियन साबित हुए हैं. नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए बेहतरीन कोशिशें की हैं. अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च एजेंसी इप्सॉस की सर्वे रिपोर्ट में ये दावा किया गया है.


13 देशों में किया गया सर्वे

अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च एजेंसी इप्सॉस इंडिया के CEO अमित अडारकर ने मीडिया को बताया कि उनके सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के कामकाज की तारीफ की है. लोगों ने माना है कि नरेंद्र मोदी ने सही समय पर देश में लॉकडाउन लागू कर लोगों को बडे खतरे से बचाया. नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस का कहर रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाये. लोगों ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ग्रीन जोन में कई गतिविधियां चालू करने की भी तारीफ की है.

इप्सॉस के मुताबिक उसने 23 से 26 अप्रैल के बीच 13 देशों में 26 हजार भारतीय नागरिकों से बात की और उनकी प्रतिक्रिया जानी. 13 में से 9 देशों के लोगों ने माना है कि नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतरीन काम कर रही है. 


नरेंद्र मोदी पर लोगों का भरोसा बढ़ा

उधर एक दूसरे सर्वे में ये कहा गया है कि नरेंद्र मोदी पर भारत के लोगों का भरोसा बढता जा रहा है. 76 फीसदी से ज्यादा लोग नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं. सर्वे एजेंसी आईएएनएस-सीवोटर की रिपोर्ट में ये कहा गया है. सर्वे एजेंसी के मुताबिक नरेंद्र मोदी पर लोगों का भरोसा काफी बढ़ा है. 2018 में देश के 58.6 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया था. लेकिन  अब 76.3 प्रतिशत लोगों का उन पर भरोसा है. ये रिपोर्ट उस वक्त आयी है जब देश कोरोना संकट से जूझ रहा है.