1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Mar 2020 08:35:52 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस के कारण बिहार में भले ही अब तक किसी की जान नहीं गई हो लेकिन बिहारियों को कोरोना ने बड़ा झटका दे दिया है. बाजार में बिहारियों का लगभग 300 करोड़ रूपया डूब गया है. कोरोना वायरस के कारण शेयर बाजार में आई गिरावट ने बिहारियों का सबसे ज्यादा नुकसान किया है.
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक के बिहारियों का अब तक ₹300 करोड़ से ज्यादा डूब चुका है. बीते 1 सप्ताह में बाजार के अंदर जो गिरावट दर्ज की गई है उसके कारण निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुरुवार को शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट रिकॉर्ड की गई. बाजार लगभग साढे 900 अंक टूटकर बंद हुआ.
शेयर बाजार के जानकारों की माने तो बाजार में यह मंदी अभी अगले कई दिनों तक जारी रह सकती है. कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में आर्थिक मंदी ने अपना असर दिखाया है और भारत के साथ-साथ बिहार भी इससे अछूता नहीं है. एक्सपर्ट की मानें तो फिलहाल बाजार जिस स्थिति में है वैसे मैं किसी को भी बहुत ज्यादा जोखिम लेने की जरूरत नहीं है.