PATNA : बिहार में कोरोना महामारी का कहर जारी है। कोरोना से सोमवार को बिहार में 174 लोगों की मौत हो गयी। 42 की मौत पटना में हुई, जबकि 132 की मौत अन्य जिलों में हुई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में इलाज के दौरान 82 लोगों की मौत हुई है। मगध, भोजपुर और सारण में 59 लोगों की कोरोना से जान चली गई। गया में 9, सीवान और बेगूसराय में आठ-आठ, रोहतास में 6 के अलावा नालंदा और वैशाली में पांच-पांच की मौत तो गई।
भोजपुर और बक्सर में चार-चार, अरवल में तीन, सारण, गोपालगंज और कैमूर में दो-दो तथा जहानाबाद में एक को कोरोना ने लील लिया। कोसी, पूर्वी बिहार व सीमांचल में सोमवार को कोरोना से 27 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. भागलपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में चारकोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इनमें दो भागलपुर के और दो बांका जिले के रहने वाले थे। मधेपुरा में सात लोगों की इलाज के दौरान मौत होने 7 की सूचना है। जमुई व लखीसराय में तीन-तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। खगड़िया में व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी समेत चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई। न्यायिक दंडाधिकारी की मौत पटना में इलाज के दौरान हुई। सुपौल में दो, किशनगंज में एक और पूर्णिया में तीन की मौत हुई ।
उत्तर बिहार के जिलों में सोमवार को कोरोना ने मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में कुल 46 लोगों की मौत हुई है। 20 लोगों की मौत मुजफ्फरपुर जिले में हुई। इनमें 16 लोगों की मौत एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में हुई, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में चार ने दम तोड़ दिया। पश्चिम चंपारण में बंदी समेत 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। दरभंगा में कुल सात मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से पांच ने डीएमसीएच में दम तोड़ा है। दो की मौत निजी अस्पताल में हुई है। समस्तीपुर में चार संक्रमितों ने दम तोड़ा है। पूर्वी चंपारण में तुरकौलिया के इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हुई है। मधुबनी में दो और सीतामढ़ी में एक पीड़ित की मौत हुई है।