1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Mar 2021 09:49:14 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार में भी नीतीश सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने आज हाईलेवल बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही बिहार के सभी डीएम और सिविल सर्जन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
आज होने वाली इस बैठक में मुख्य रूप से होली को लेकर बाहर से आ रहे लोगों पर विशेष निगरानी रखने पर जोर दिया जायेगा. इसके लिए राज्य के सभी 533 पीएचसी पर कोरोना की जांच हो, इसको लेकर बैठक में निर्णय लिये जा सकते हैं, साथ ही गांव में आने वाले व्यक्ति पर नजर रखने के लिए पंचायत प्रतिनिधि के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है.
इसके अलावा राज्य में स्कूल खोले जाएं या नहीं इसको लेकर आज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं. फिलहाल सरकार स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.