PATNA: कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें बेहद अहम फैसले लिये गये हैं. सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने के साथ साथ सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर 31 मार्च तक रोक लगा दिया गया है. देखिये नीतीश की बैठक में क्या सब लिये गये हैं प्रमुख फैसले
-अब तक बिहार में कोई भी कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज नहीं पाया गया है, लेकिन एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. लिहाजा सरकार ने कई अहम फैसले लिये हैं.
-राज्य के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे
-सीबीएसई परीक्षा जारी रहेंगी लेकिन बाकी सभी परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित किया गया
-सरकारी स्कूलों में जहां मिड डे मिल मिल रहा है, उसका पैसा सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा
-राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों में जो बच्चों को खाना मिल रहा था, उसका पैसा बच्चों के माता-पिता के खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा
-22 मार्च को होने वाला बिहार दिवस समारोह रद्द किया गया, अप्रैल में फैसला करेंगे कि बिहार दिवस समारोह कैसे मनायेंगे
-31 मार्च तक सभी खेल-कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दिया गया, सभी सभागारों, मैदानों के आवंदन रद्द किया गया
-सभी सरकारी पार्क और पटना का चिडियाघर 31 मार्च तक बंद किया गया
-सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों को लेकर फैसला होगा. कर्मचारियों को एक साथ बुलाने पर रोक लगेगी. कार्यालय प्रधान तय करेंगे कि कर्मचारियों को बारी-बारी से बुलायें. यानि एक दिन कुछ कर्मचारी आयें और दूसरे दिन कुछ. जो अति आवश्यक काम में लगे कर्मचारी हैं उन्हें ही रोज बुलाया जायेगा.
-भारत-नेपाल बार्डर पर चेकिंग सख्त किया जायेगा. 49 मेडिकल कैंप चल रहा है. लेकिन पूरे बार्डर पर सख्त चेकिंग होगी
-सभी अस्पताल में व्यवस्था दुरूस्त होगा. तत्काल 100 वेंटीलेटर बढ़ाये जायेंगे
-पटना का दो म्यूजियम बंद कर दिया गया है.
-बिहार आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच होगी.
-बिहार के सभी शॉपिंग मॉल को लेकर सरकार सोमवार को फैसला लेगी. उन्हें खुला रहना या बंद रखना है.
-AIIMS, IGIMS, PMCH में कोरोना वायरस जांच की व्यवस्था बढ़ायी जायेगी
-सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी लेकिन स्कूलों में शिक्षक आयेंगे
-सोमवार को सरकार फिर से कोरोना पर समीक्षा बैठक करेगी, उसमें नये फैसले लिये जा सकते हैं.
-सरकार सभी जिलों के DM-SP के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करने जा रही है, उन्हें सख्ती से सरकार के फैसले को लागू करने का निर्देश दिया जायेगा
-सरकार ने कहा है कि मास्क को लेकर बहुत पैनिक होने की जरूरत नहीं है. मास्क की जरूरत हर आदमी को नहीं है.