MOTIHARI : एक ओर बिहार सरकार दावे कर रही है कि वह कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार है, वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पतालों का हाल ऊपर वाले के भरोसे है. खबर मोतिहारी से है. जहां टीकाकरण में अव्वल रहने वाला जिला अब लोगों की सुरक्षा के लिए भगवान से दुआएं मांग रहा है. ये नज़ारा आपको हैरान कर देगा.
यहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से लड़ने के लिए मोतिहारी के स्वास्थ्य कर्मी भोले बाबा से दुआ मांग रहे हैं. मोतिहारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पूजा पाठ की जा रही है. माथे पर चन्दन और टीका लगाकर पूरा स्वास्थ्य महकमा भगवान की शरण में बैठा हुआ है. मोतिहारी का स्वास्थ्य महकमा 'दवा के साथ दुआ भी' की तर्ज पर ओमिक्रोन से लड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है.
सदर प्रखण्ड के पीएचसी पर किया गया रुद्राभिषेक पूजा. यहां पर डॉक्टर से लेकर नर्स तक प्रभारी से लेकर चपरासी तक हर कोई आज के पूजा में शामिल हुआ है. और बस एक ही दुआ मांग रहा है कि हे भगवान ओमिक्रोन से सब की रक्षा कीजियेगा. टीकाकरण में अव्वल रहने वाले मोतीहारी का स्वास्थ्य महकमा इस बार लोगो के लिए दुआएं भी मांग रहा है. सवाल ये भी खड़ा होता है कि क्या अब सरकार को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.