कोरोना की दूसरी लहर के बीच बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी, 43 सीटों पर 306 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत

कोरोना की दूसरी लहर के बीच बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी, 43 सीटों पर 306 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत

DESK: देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच बंगाल में छठे चरण के मतदान के लिए वोटिंग भी जारी है। सुबह से ही लोग मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। छठे चरण के आज हो रहे मतदान में 43 सीटों पर 306 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। 



बंगाल में आज छठे चरण का मतदान जारी है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान आज शाम छह बजे तक चलेगा। इसे लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये है। जहां लोग कतारबद्ध होकर अपने मताधिकारी का प्रयोग कर रहे हैं। आज पश्चिम बंगाल के 4 जिले उत्तर 24 परगना (17 सीट), नादिया जिला ( 9 सीट) , उत्तर दिनाजपुर जिला ( 9 सीट) और पूर्ब बर्द्धमान (8 सीट) में वोटिंग जारी है।   




छठे चरण में कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार?

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय

तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य 

तृणमूल प्रत्याशी फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी   

माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य 




छठे चरण की खास बातें

जिले - 4

मतदान केंद्र - 14,480   

मुख्य मुकाबला - सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा      

विधानसभा क्षेत्र - 43 

उम्मीदवार - 306 

मतदाता - 1 करोड़

उत्तर 24 परगना जिला - 17 सीट 

नादिया जिला - 9 सीट  

उत्तर दिनाजपुर जिला - 9 सीट 

पूर्ब बर्द्धमान जिला - 8 सीट