कोरोना के डर से आईफा अवार्ड समारोह 2020 रद्द, कई बॉलीवुड कलाकार होने वाले थे शामिल

कोरोना के डर से आईफा अवार्ड समारोह 2020 रद्द, कई बॉलीवुड कलाकार होने वाले थे शामिल

BHOPAL: कोरोना के कहर से डर से 21वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड (आईफा) का आयोजन को रद्द कर दिया गया है. यह आयोजन इंदौर में 27 से 29 मार्च के बीच होना था. 

कार्यक्रम रद्द करने को लेकर आयोजकों ने इस बात की जानकारी आज एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दी और कहा कि अगले तारीफ की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

तैयारी रह गई अधूरी

इसको लेकर बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में नॉमिनेशन, होस्ट और परफॉर्मर्स की लिस्ट भी घोषित की गई थी. लिस्ट के अनुसार सलमान खान, रितेश देशमुख, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर को मिलकर इस इवेंट को होस्ट करने वाले थे. जबकि शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और कटरीना कैफ यहां परफॉर्मेन्स देना था. लेकिन कोरोना के डर से यह रद्द हो गया.