कोरोना संकट के बीच सचिवालय कर्मियों को बड़ी राहत, पटना के बाहर से आने वाले कर्मियों को मिली छुट्टी

कोरोना संकट के बीच सचिवालय कर्मियों को बड़ी राहत, पटना के बाहर से आने वाले कर्मियों को मिली छुट्टी

PATNA : कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सचिवालय में काम करने वाले वैसे कर्मी जो पटना के बाहर से आते हैं उन्हें सरकार ने छुट्टी दे दी है। राज्य सरकार ने पटना के बाहर से डेली पैसेंजर के तौर पर यात्रा कर ड्यूटी करने वाले सचिवालय कर्मियों को अवकाश दे दिया है। 


सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सरकार की तरफ से एक आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है 31 मार्च तक वैसे कर्मियों को पैड लीव दिया गया है जो पटना के बाहर से आकर प्रतिदिन सचिवालय और उससे जुड़े अन्य कार्यालयों में ड्यूटी करते हैं सरकार ने यह कदम कोरोना वायरस के  संक्रमण से बचाव को देखते हुए किया है


नीतीश सरकार इसके पहले ही सभी कार्यालयों में चतुर्थ और तृतीय वर्ग के कर्मियों के लिए अल्टरनेट डे की सेवा लागू कर चुकी है। अब डेली पैसेंजर के तौर पर आकर सचिवालय और अन्य संबद्ध कार्यालयों में ड्यूटी करने वाले कर्मियों को बड़ी राहत दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि 31 मार्च तक दैनिक यात्री के तौर पर आकर सेवा देने वाले कर्मियों के अवकाश में कोई कटौती नहीं की जाएगी हालांकि पटना शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले कर्मचारियों के लिए पहले की तरह अल्टरनेट सर्विस लागू रहेगी।