कोरोना काल में राजधानी पटना के अंदर सबसे बड़ी चोरी, एक करोड़ की ज्वेलरी के साथ डॉलर भी ले गए चोर

कोरोना काल में राजधानी पटना के अंदर सबसे बड़ी चोरी, एक करोड़ की ज्वेलरी के साथ डॉलर भी ले गए चोर

PATNA : करोना काल के दौरान राजधानी पटना में सबसे बड़ी चोरी की वारदात हुई है. इस वक्त पटना के शास्त्रीनगर इलाके से जो ताजा खबर आ रही है, उसके मुताबिक चोरों ने तकरीबन एक करोड़ की ज्वेलरी के साथ-साथ और अमेरिकी डॉलर पर हाथ साफ कर दिया है.


इस बड़ी वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधी ने एक घर से तक़रीबन एक करोड़ रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए. इस घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने शास्त्रीनगर में मामला दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि 1 करोड़ के आभूषण के अलावा 2 लाख कै और 1000 अमेरिकन डॉलर भी लेकर चोर फरार हो गए हैं.


कोरोना की रोकथाम को लेकर लागय लॉकडाउन के बीच इतनी बड़ी चोरी की घटना वाकई हैरान करने वाली है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिसवाले भी सकते में हैं. पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस की टीम घटना की छानबीन में जुट गई है.