PATNA : कोरोना काल को देखते हुए राज्य के स्कूलों में अब सिलेबस को छोटा किया जाएगा। कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं और छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकार ने यह तय किया है कि स्कूलों का सिलेबस छोटा किया जाए।
शिक्षा विभाग ने सिलेबस छोटा करने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद यानी एससीईआरटी को दे दी है। स्कूलों का सिलेबस से 30 से 35 फीसदी तक छोटा किया जा रहा है। अब बाकी बचे सिलेबस के आधार पर ही इस साल आगे की पढ़ाई होगी और परीक्षाएं भी ली जाएंगी।
एससीईआरटी बेहद सावधानी पूर्वक सिलेबस को कम करने के काम में जुटा हुआ है। पूरा फोकस इस बात पर है कि पाठ्यक्रम से कोई महत्वपूर्ण चैप्टर ना निकल जाए। प्रयास यह है कि गैर जरूरी कंटेंट को सिलेबस से प्राथमिकता के तौर पर हटाया जाए हालांकि अब तक कोरोना काल में स्कूल खोलने की स्थिति नहीं बन पाई है बावजूद इसके लगातार शिक्षा विभाग इस पूरी कवायद में लगा हुआ है।