ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी 'लाल बादशाह' फरार Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?”

कोरोना का कहर- नहीं रहे हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़, बॉलीवुड में शोक की लहर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Apr 2021 08:47:21 AM IST

कोरोना का कहर- नहीं रहे हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़, बॉलीवुड में शोक की लहर

- फ़ोटो

DESK:- बॉलीवुड से एक बेहद ही गमगीन कर देने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। बॉलीवुड की फिल्मों के मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ अब इस दुनियां में नहीं रहें। शुगर होने के साथ-साथ कोरोना से उनके फेफड़े भी संक्रमित हो चुके थे जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।


मुंबई के एसएल रहेजा हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। कई मेडिकल समस्याओं के बाद वे वेंटिलेटर पर थे। हॉस्पिटल के डॉक्टर कीर्ति भूषण ने बताया कि कोरोना के चलते मल्टीऑर्गन फेल्योर होने से श्रवण राठौड़ का निधन हो गया। श्रवण राठौड़ को हार्ट से संबंधित गंभीर समस्याएं थी। शुगर और कोरोना के कारण सेहत और बिगड़ गयी। कोरोना मरीज के संपर्क में आने के कारण उनके बेटे संजीव को भी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 


फेमस म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ 66 साल के थे जो अपने पीछे 2 बेटे संजीव और दर्शन को छोड़ गए है। 90 के दशक में नदीम-श्रवण की जोड़ी बेहद मशहूर थी। उनकी सुपर हिट फिल्मों में आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, साजन, परदेश, सड़क समेत कई फिल्में शामिल है। 2000 की शुरुआत में नदीम देश से बाहर चले गये और संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी भी दूर हो गयी। 


म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में उनकी आखिरी फिल्म 2009 में रिलिज हुई थी जिसका नाम डू नॉट डिस्टर्ब थी। नदीम और श्रवण ने अपने करियर के दौरान कई अवॉर्ड्स जीते। फिल्म साजन, दीवाना आशिकी और राजा हिंदुस्तानी के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। श्रवण के भाई रूप कुमार राठौड़ और विनोद राठौड़ भी सिंगर हैं जो कई हिट गाने भी दे चुके हैं। श्रवण राठौड़ के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर हैं। 


श्रवण राठौड़ के निधन का दर्द नदीम संभाल नहीं पा रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरा शानू चला गया। नदीम ने बताया, बीते कुछ दिनों से जब श्रवण की तबीयत बिगड़ने लगी तो हम लगातार टच में थे। उनकी पत्नी और बेटा भी ठीक नहीं है और अस्पताल में है। मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा हूं कि उनके साथ खड़ा नहीं रह सका, ना दोस्त को अलविदा कह सका।