कोरोना का कहर जारी- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, पूछा- क्या है COVID पर नेशनल प्लान?

कोरोना का कहर जारी- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, पूछा- क्या है COVID पर नेशनल प्लान?

DESK: देश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ और अस्पतालों में दवाइयां और ऑक्सीजन की किल्लत पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह पूछा कि उनके पास COVID-19 से निपटने के लिए क्या नेशनल प्लान है? सुप्रीम कोर्ट ने हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है।


केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने 4 अहम मुद्दों पर नेशनल प्लान मांगा है। ऑक्सीजन की सप्लाई, दवाओं की सप्लाई, वैक्सीन देने का तरीका और लॉकडाउन करने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार को हो कोर्ट को नहीं। मामले पर अगली सुनवाई 23 अप्रैल शुक्रवार को होगी।