कोरोना का असर: पटना में नही निकाली जायेंगी रामनवमी शोभा यात्रायें, आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द किया

कोरोना का असर: पटना में नही निकाली जायेंगी रामनवमी शोभा यात्रायें, आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द किया

PATNA: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस दफे रामनवमी के मौके पर पटना में कहीं भी रामनवमी शोभा यात्रा नहीं निकाली जायेगी. पटना के 40 स्थानों से शोभा यात्रा निकलनी थी और शहर के डाकबंगला चौराहे पर मुख्य कार्यक्रम होना था. आयोजकों ने तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं.


2 अप्रैल को होने वाला रामनवमी समारोह रद्द


पटना के श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक विधायक नितिन नवीन ने आज ये घोषणा की. नितिन नवीन ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करने का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री के आह्वान के मद्देनजर आज पटना के सभी रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में फैसला लिया गया कि पटना शहर के किसी स्थान से राम नवमी शोभा यात्रा नहीं निकाली जायेगी.


विधायक नितिन नवीन ने कहा कि रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्राओं के अभिनंदन के लिए शहर के डाकबंगला चौराहे पर मुख्य समारोह का आयोजन होना था. उसे भी रद्द कर दिया गया है.


गौरतलब है कि पिछले कई सालों से पटना में रामनवमी शोभा और उनके अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है. उसके मुख्य आयोजक विधायक नितिन नवीन होते हैं. वहीं, डाकबंगला चौराहे पर होने वाले राम नवमी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत लगभग सभी पार्टियों के नेता शामिल होते रहे हैं. लेकिन इस दफे कोरोना वायरस के कारण रामनवमी समारोह को ही रद्द कर दिया गया है.