PATNA : पटना में कोरोना मरीजों का इलाज करने से निजी अस्पताल भाग रहे . डीएम के आदेश के बाद भी शहर के पांच प्राइवेट अस्पतालों ने कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड नहीं बनाया है.
जिसके बाद शुक्रवार को डीएम कुमार रवि ने अस्पताल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्यों ना आप के खिलाफ कार्रवाई की जाए. डीएम ने सभी अस्पताल प्रबंधकों को नोटिस भेजते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.
बता दें कि पटना डीएम हम कुमार रवि ने 17 जुलाई को पटना के कई प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें आइसोलेशन वार्ड बनाने तथा कोरोना संक्रमितों के लिए सीट सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था. लेकिन 23 जुलाई को प्राइवेट अस्पतालों की समीक्षा बैठक में पाया गया कि 5 अस्पतालों ने इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है और ना ही इस संबंध में कोई रुची दिखाई है. प्राइवेट अस्पतालों की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने 5 प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधक स्पष्ट करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है. 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर बिहार एपेडमिक डिजीज, कोविड-19, 2020 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.