DESK: भारत में कोरोना वायरस के कारण मचा त्राहिमाम अभी खत्म नहीं हुआ है इसी बीच नयी बीमारियों के प्रकोप ने लोगों को और मुसीबत में डाल दिया है. अब नोरो वायरस का खतरा सामने आ गया है. देश में इस संक्रामक वायरस के 13 मरीजों की पहचान हो चुकी है.
नोरो वायरस से मुसीबतें बढ़ी
नोरो वायरस के प्रकोप की खबर केरल से आयी है. केरल के वायनाड जिले में नोरो वायरस के 13 मामलों की पहचान हो चुकी है. केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीणा जार्ज ने लोगों से कहा है कि वे इस वायरस से सतर्क रहें. केरल सरकार ने नोरो वायरस से बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है.
दरअसल केरल के वायनाड जिले के पुकोडे कस्बे में सरकारी वेटनरी कॉलेज है. सरकार को खबर मिली कि उस कॉलेज के 13 छात्र अचानक बीमार हो गये हैं. उन्हें पेट में गडबड़ी की गंभीर शिकायत है. सरकार ने उनकी जांच करायी तो पता चला कि वे सभी नोरोवायरस के शिकार बने थे. सभी का इलाज किया गया है. केरल की हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि फिलहाल बहुत चिंता की बात नहीं है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. राज्य सरकार इस वायरस से बचाव के लिए सुपर क्लोरीनेशन के साथ साथ दूसरे उपाय कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बचाव के तरीके के जरिये इस बीमारी से बचा जा सकता है. अगर कोई इस वायरस का शिकार हो भी जाता है तो उसे तत्काल चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिये.
नोरोवायरस क्या है
नोरोवायरस एक संक्रामक वायरस है जो पेट में गड़बड़ी पैदा करता है. इस वायरस का शिकार बने इंसान के पेट और आंतों में सूजन, गंभीर उल्टी और दस्त जैसे लक्षण पाये जा सकते. हालांकि नोरो वायरस स्वस्थ लोगों पर गंभीर असर नहीं डालता लेकिन ज्यादा उम्र के लोगों, बच्चों औऱ गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए ज्यादा खतरा पैदा कर सकता है. ये वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या संक्रमित स्थान को छूने से फैलता है. नोरोवायरस संक्रमित व्यक्ति के मल और उल्टी के जरिए भी फैलता है.
क्या हैं नोरोवायरस के लक्षण
पेट में दर्द, दस्त, उल्टी, जी मिचलना, तेज बुखार, शरीर में दर्द औऱ सिरदर्द नोरोवायरस के लक्षण हो सकते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक नोरोवायरस के शिकार बने व्यक्ति को ज्यादा दस्त या उल्टी हुई तो उसके शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इससे उसकी परेशानी बढ़ सकती हैं.
नोरोवायरस से बचाव के तरीके
केरल सरकार ने नोरोवायरस से बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी की है. सरकार ने कहा है कि लोग सफाई का खास ध्यान रखें. खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथों को अच्छी तरह धोयें. जो लोग जानवरों के संपर्क में आते हैं उन्हें खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. अगर कोई व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो गया है तो उसे घर पर आराम करना चाहिये. वे ओआरएस और उबला हुआ पानी पीते रहें और डॉक्टर से संपर्क करें.