कोरोना के कारण तेजस्वी ने रद्द की बेरोजगारी हटाओ यात्रा, 25 मार्च तक रोकी यात्रा

कोरोना के कारण तेजस्वी ने रद्द की बेरोजगारी हटाओ यात्रा, 25 मार्च तक रोकी यात्रा

PATNA : कोरोना क्या कहर को देखते हुए हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी बेरोजगारी हटाओ यात्रा को रद्द कर दिया है। 25 मार्च तक यात्रा का कार्यक्रम तेजस्वी यादव ने रद्द कर दिया है। साथ ही साथ 31 मार्च तक तेजस्वी ने अपने सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया है।तेजस्वी ने नीतीश कुमार से नौ सवाल पूछे हैं। 


तेजस्वी ने नीतीश कुमार की खिंचाई करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग नहीं लगा पाए। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा नहीं दे पाए सरकार बताए 15 साल में पर्यटन का विस्तार क्यों नहीं हुआ। उन्होनों कहा कि बिहार में मछली पालन उद्योग को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होनें कहा कि लाखों रिक्त पदों पर सरकार बहाली क्यों नहीं कर रही है। बीपीएससी की परीक्षा समय पर नहीं होती।


तेजस्वी ने कहा कि क्षेत्रवाद और जातिवाद के वजह से बीपीएससी में लोगों को निष्पक्ष तौर पर नौकरी नहीं मिल रही । केवल सेटिंग-गेटिंग कर पैसे लेकर नौकरी बांटी जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार बिहार में डोमिसाइल नीति की मांग को स्वीकार क्यों नहीं कर रही। उन्होनें कहा कि अधिकांश राज्यों में ये नीति लागू है बिहार में क्यों नहीं है?