मॉर्निंग वॉक पर निकले कांग्रेस नेता को अपराधियों ने मारी गोली, सकते में पुलिस

मॉर्निंग वॉक पर निकले कांग्रेस नेता को अपराधियों ने मारी गोली, सकते में पुलिस

VAISHALI : पुलिस चाहे क्राइम कंट्रोल के लाख दावे कर ले पर हकिकत कुछ और ही है. अपराधी हर रोज बेखौफ होकर खुलेआम वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे है.

ताजा मामला वैशाली के नगर थाना इलाके की है, जहां शनिवार की सुबह अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवा कांग्रेस नेता को गोली मार दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से हथियार चमकाते हुए मौके से फरार हो गए. 

गंभीर रुप से घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके के लोग आक्रोश में हैं.