कांग्रेस को बड़ा झटका, गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस को बड़ा झटका, गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर सियासी गलियारे से आ रही है। हार्दिक पटेल ने आखिरकार कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले कुछ महीनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे। गुजरात चुनाव से ठीक पहले हार्दिक पटेल का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि हार्दिक पटेल कांग्रेस से इस्तीफा देंगे।


हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं, मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी, मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।


गौरतलब है कि हार्दिक पटेल को कांग्रस ने गुजरात का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था लेकिन पिछले कुछ महीनों से हार्दिक पटेल कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। इस बीच उन्होंने कई बार कांग्रेस नेतृत्व के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। हार्दिक पटेल ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी।