PATNA: चौकीदार चोर के नारे के खिलाफ बीजेपी आज पटना समेत बिहार के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन पटना में ही इस प्रदर्शन का दम निकल गया. इसमें बीजेपी के ही नेता शामिल नहीं हुए. पटना के एक विधायक को छोड़ बाकी विधायक और कोई भी पटना का सांसद शामिल नहीं हुए
प्रदर्शन में पहुंचे सिर्फ 3 बड़े नेता
आज बीजेपी पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रही थी. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, विधायक अरूण सिन्हा ही पहुंचे और कुछ गिने चुने कार्यकर्ता थे. बीजेपी नेताओं ने ही इस प्रदर्शन की हवा निकाल दी. सांसद रामकृपाल यादव, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, आशा देवी समेत कई विधायक, नेता पटना में मौजूद रहने के बाद भी कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होना जरूरी नहीं समझा. लेकिन बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रदर्शन में शामिल हो रहे संजय जायसवाल को देख कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा. महिला कार्यकर्ताओं की भागेदारी भी दिखी. इस प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने प्रेसवार्ता कर जी जान लगाने की बात की थी.
राहुल गांधी से माफी मांगने का दिया नारा
प्रदर्शन में पहुंचे इन तीन नेताओं ने कुछ कार्यकर्ताओं के दम पर राहुल गांधी से माफी मांगने का नारा दिया. प्रदर्शन में संख्या कम देख दुखी ये नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. लेकिन कैमरा देखा तो हिम्मत की और नारा लगाया कि राहुल गांधी देश से माफी मांगे. इतना होने के बाद प्रदर्शन खत्म हो गया.