LPG सिलेंडर महंगा होने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा..फिर चला 'महंगाई मैन' मोदी का चाबुक, क्या यही है अच्छे दिन?

LPG सिलेंडर महंगा होने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा..फिर चला 'महंगाई मैन' मोदी का चाबुक, क्या यही है अच्छे दिन?

DESK: आज से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये हो गयी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इसकी घोषणा की है। हालांकि अभी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में की गई वृद्धि आज 1 सितंबर से लागू हो गयी। 


कमर्शियल सिलेंडर के दाम में आज से की गयी 39 रूपये की वृद्धि को लेकर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि फिर चला 'महंगाई मैन' मोदी का चाबुक..कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 39 रुपए महंगा कर दिया गया है...पिछले महीने भी इसके दाम बढ़े थे. सिर्फ 1 महीने में करीब 48 रुपए महंगा हो गया कॉमर्शियल सिलेंडर..अच्छे दिन❓


बता दें कि कोलकाता में पहले 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रूपये थी जो अब बढ़कर 1802.50 हो गया है। वही मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत पहले 1605 रुपये थी लेकिन आज से इसकी कीमत 1644 रुपये हो गयी है। बात महानगर चेन्नई की करे तो यहां पहले 1817 में कमर्शियल सिलेंडर मिलती थी लेकिन आज से 1855 रुपये में 19 किलो वाला सिलेंडर मिलेगा। राहत की बात है कि फिलहाल अभी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गयी है।