कोल इंडिया में जल्द होगी 9 हजार पदों पर बहाली, जाने पूरा डिटेल

कोल इंडिया में जल्द होगी 9 हजार पदों पर बहाली, जाने पूरा डिटेल

DESK : आर्थिक मंदी की खबर के बीच कोल इंडिया से राहत की खबर आ रही है. नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. कोल इंडिया जल्द ही 9000 पदों पर वैकेंसी लाने जा रही है. पिछले एक दशक में कंपनी की सबसे बड़ी भर्ती होगी. 9000 पदों में से 4000 पद एक्जीक्यूटिव कैडर के हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोल इंडिया के एक सीनियर एग्जिक्युटिव ने बताया कि 'कई सालों से पद खाली हैं. उनके लिए कोल इंडिया एक साल में ही इतनी भर्ती करने जा रहा है, जितनी अब तक एक दशक में हुई है. पिछले साल सिर्फ 1200 लोगों की भर्ती हुई थी.' '4000 एग्जिक्युटिव में से 900 की भर्ती जूनियर कैटिगरी में विज्ञापन और इंटरव्यू के आधार पर होगी. 400 की भर्ती कैंपसों से होगी और 100 अन्य जैसे मेडिकल अफसर के पद पर भर्ती होगी. कंपनी करीब 2,200 अतिरिक्त एग्जिक्युटिव की भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से करेगी.' 'कोल इंडिया के कोयला उत्पादन करने वाली सात सबसिडीयरी कंपनियां 5000 कामगारों और तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी. 2,300 ऐसे लोगों की भर्ती की जाएगी जिनकी जमीन परियोजनाओं के लिए ली गई थी. जो स्टाफ रिटायरमेंट से पहले गुजर गए हैं, उनके परिवार से 2,350 लोगों की भर्ती की जाएगी और करीब 4000 को गैर तकनीकी पदों पर भर्ती की जाएगी.'