कोल इंडिया के कर्मियों को मिलेगा 64,700 रुपए बोनस, इस दिन पहुंच जाएगा खाते में

कोल इंडिया के कर्मियों को मिलेगा 64,700 रुपए बोनस, इस दिन पहुंच जाएगा खाते में

RANCHI: कोल इंडिया के कर्मियों को इस दुर्गा पूजा और दीवाली के मौके पर 64,700 रुपए बोनस मिलेगा. इसको लेकर कोल इंडिया प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच सहमति बन गई है. पिछले साल से कर्मियों को 4200 रुपए अधिक बोनस मिलेगा. 

5 को पैसा पहुंच जाएगा खाता में

कोयला कर्मियों को बोनस की राशि 5 अक्टूबर तक खाता में जमा हो जाएगा. इसका लाभ करीब कोल इंडिया के तीन लाख कर्मचारियों को मिलेगा. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कोल इंडिया बोनस रूल्स के मुताबिक बोनस मिलेगा.

श्रमिक नेताओं ने 70 हजार रुपए देने की थी माह

मंगलवार को बैठक में प्रबंधन से श्रमिक नेता 70 हजार रुपए बोनस देने की मांग कर रहे थे. लेकिन बैठक में 64,700 रुपए पर सहमति बनी. श्रमिक नेताओं ने कहा था कि इस साल कोल इंडिया का मुनाफा अच्छा हुआ है. इसलिए अधिक पैसा देना चाहिए.लेकिन प्रबंधन तैयार नहीं हुआ और 64,700 रुपए पर अंत में सहमति बनी. बता दें कि पिछले साल कर्मियों को बोनस 60,500 रुपए मिला था.