NALANDA: कोचिंग संचालक पर हमले के विरोध में आज शिक्षक संघ ने विरोध मार्च निकाला। घटना से आक्रोशित सदस्यों ने थानाध्यक्ष से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिफ्तारी की मांग की। शिक्षक संघ के सदस्यों ने ऐलान किया कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर के सभी कोचिंग संस्थान अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि लहेरी थाना क्षेत्र के मछली मंडी के पास स्थित एपेक्स कोचिंग में बुधवार को छात्राओं के साथ छेड़खानी की गई थी जिसके बाद कोचिंग संचालक ने छेड़खानी करने वाले शख्स को कोचिंग से निकाल दिया। तभी कुछ देर बाद वह शख्स अपने साथियों के साथ कोचिंग में पहुंचा और मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान कोचिंग संचालक अनीश कुमार और उनके भाई निशांत की पिटाई कर दी गई जिससे वे घायल हो गये। जिनका इलाज निजी क्लिनिक में अब भी जारी है। मारपीट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी।
मारपीट और हंगामे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। शिक्षक संघ के सदस्यों ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। संघ के सदस्यों का कहना है कि सीसीटीवी में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है लेकिन इसके बावजूद आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसी को लेकर शिक्षक संघ के सदस्यों ने आज विरोध मार्च निकाला और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। संघ के सदस्यों ने ऐलान किया है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंट के भीतर नहीं हो पाती है तब पूरे शहर के कोचिंग संस्थान को 3 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा।