बिहार : CO के ऊपर बड़ी कार्रवाई, काम में लापरवाही बरतने पर विभाग ने किया सस्पेंड

बिहार : CO के ऊपर बड़ी कार्रवाई, काम में लापरवाही बरतने पर विभाग ने किया सस्पेंड

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से सामने आ रही है. काम में लापरवाही बरतने पर सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय किया गया है. 


मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जगदीशपुर सीओ संजीव कुमार को काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ विभाग को कई शिकायतें मिल रही थीं जिसकी जांच बांका एडीएम और भागलपुर सदर डीसीएलआर द्वारा की गयी थी. जांच में कई अनियमितताएं पायी गयीं. अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने बताया कि टीम की जांच रिपोर्ट के बाद विभाग स्तर से निलंबन की कार्रवाई की गई है. उनकी जगह पर दूसरे अधिकारी को सीओ का प्रभार दिया जाएगा. 


जानकारी हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा इससे संबंधित संकल्प जारी किया गया है. जांच में ऑनलाइन म्यूटेशन में अनियमितता पायी गयी है. पहले का आवेदन लंबित पाया गया और बाद के आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है. जांच में टीम द्वारा अन्य अनियमितताएं भी पायी गयी थीं. 


बीते दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार सह जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत कुमार ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी. समीक्षा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगदीशपुर और सन्हौला सीओ को निलंबित करने की घोषणा की थी. मंत्री ने बताया कि दोनों सीओ के विरुद्ध काम में लापरवाही सहित अन्य शिकायतें मिली हैं.