श्रावणी मेले को मिले राष्ट्रीय मेले का दर्जा, झारखंड कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पास

1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 09 Jul 2019 06:39:22 PM IST

श्रावणी मेले को मिले राष्ट्रीय मेले का दर्जा, झारखंड कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पास

- फ़ोटो

DESK: सावन के महीने में आयोजित होने वाली श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीएम रघुवर दास की कैबिनेट की बैठक देवघर में हुई. इस बैठक के दौरान कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगी. इस बैठक की सबसे खास बात यह रही की कैबिनेट ने श्रावणी मेले को राष्ट्रीय दर्जे का मेला देने का प्रस्ताव पास हो गया. अब सूबे की रघुवर सरकार इस बात का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजेगी. देवघर बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना इससे पहले बैठक से पहले सीएम रघुवर दास ने अपने मंत्रियों के साथ बाबा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम रघुवर दास ने श्रावणी मेले को लेकर कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता और विनम्रता श्रावणी मेले की मूल भावना होनी चाहिए. कांवरियों का हो स्वागत उन्होंने कहा कि देश और विदेश से जो भी श्रद्धालु देवघर आएं वो एक अच्छा संदेश लेकर जाएं. रघुवर दास ने कहा कि सभी कांवरिए हमारे अतिथि हैं और न केवल सरकार बल्कि देवघरवासी भी उनके लिए अतिथि की भावना रखें.